सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
भेल क्षेत्र के बरखेडा पठानी अंतर्गत वॉर्ड 56 के पार्षद केवल मिश्रा ने आपका पार्षद-आपके द्वार अभियान के तहत में सम्पूर्ण वॉर्ड 56 का दौरा करते हुये घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं इन समस्याओं को दूर करने के लिये हर संभव प्रयास करने एवं निगम अधिकारियों को निर्देषित किया गया। साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। वॉर्ड 56 के रहवासियों द्वारा प्रमुख रूप से जिन समस्याओं का उल्लेख किया उनमें नाली की सफाई, रोड निर्माण, नाली निर्माण, नर्मदा जल का प्रेषर कम होने, नई पाईप लाईन डलवाये जाने, स्ट्रीट लाईट बंद होने, बिजली संबंधी अन्य समस्यायें होने के संबंध में श्री मिश्रा को बताई गई तथा श्री मिश्रा ने उक्त समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु निगम अधिकारियों को निर्देषित किया। श्री मिश्रा ने बताया कि शहर की पूर्व लोकप्रिय महापौरएवं भाजपा प्रदेष मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के निर्देशों पर गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्यायें दूर करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है तथा वॉर्ड 56 में आज से इस अभियान की शुरूआत कर दी गई है, जो कि निरंतर एवं नियमित रूप से जारी रहेगी। क्षेत्रीय रहवासियों की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ रहवासियों को प्रदेष की भाजपा सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं एवं एजेण्डा से अवगत कराया जायेगा।

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें



















