संविदा कर्मियों ने सफेद साड़ी पर खून से लिखा
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने आज जेपी अस्पताल पहुंचकर शासन की बेरूखी के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। कर्मचारियों ने सफेद साड़ी पर मामा नियमित कब करोगे, क्या मर जाएंगे तब करोगे और हमारी फूल कमल का फूल जैसे स्लोगन लिखकर सरकार की नीतियों के प्रति विरोध जताया। प्रदेश में संविदा कर्मचारी महासंघ के राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संवर्ग के संविदा कर्मचारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में डीपीएम, बीपीएम, डीसीएम, बीसीएम, ए.एन.एम, फार्मासिस्ट, लेब टेक्निशन सहित विभिन्न संवर्ग के 15 हजार कर्मचारी तैनात हैं। लंबे समय से कार्यरत उक्त कर्मचारी काफी समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। चुनावी वर्ष में सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस बार आंदोलन अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर चलाया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में सेवा करते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है। सरकार दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण कर सकती है लेकिन लगातार अनुरोध के बावजूद उनकी अनदेखी की जा रही है।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें