अफगानिस्तान में शांति के लिए तालिबान की पहल, US से बातचीत के लिए तैयार

इस पेशकश को लेकर अमेरिकी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है..(फाइल फोटो)

काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान में संघर्ष का शांतिपूर्ण हल तलाश करने के लिए अमेरिका के साथ सीधी बातचीत का आह्वान किया है जिससे उसकी नीति में आए एक साफ बदलाव का पता चलता है . हाल के महीनों के तालिबान और साथ ही इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों के शहरी इलाकों में रक्तपात मचाने से बहुत सारे आम नागरिक मारे गए हैं.

आतंकियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नयी सैन्य नीति के जवाब में सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए. तालिबान ने सोमवार (26 फरवरी) की रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह ‘‘अफगान संकट के शांतिपूर्ण हल के संबंध में ‘पॉलिटिकल ऑफिस ऑफ इस्लामिक एमिरेट’ या इस्लामी अमीरात का राजनीतिक कार्यालय (तालिबान का आधिकारिक नाम) अमेरिकी अधिकारियों से सीधी बातचीत का आह्वान’’ करता है. इस पेशकश को लेकर अमेरिकी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. अमेरिका हमेशा से इस बात पर जोर देता रहा है कि किसी भी बातचीत में अफगान सरकार शामिल होनी चाहिए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें