PNB महाघोटाले पर आज संसद में जवाब दे सकते हैं वित्‍त मंत्री, कांग्रेस की मांग- पीएम सदन में मौजूद रहें

केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली बैंक घोटालों को लेकर सदन में जबाव दे सकते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली :  समेत कई अन्‍य बैंकों के लोन घोटाला मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज (बुधवार को) भी हंगामे के आसार है. इस मुद्दे पर आज में बहस हो सकती है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली बैंक घोटालों को लेकर सदन में जबाव दे सकते हैं. उधर, कांग्रेस की मांग है कि इस मुद्दे पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहें. दरअसल, बैंक घोटाले मुद्दे पर संसद में पिछले दो दिनों से लगातार हंगामा हो रहा है.

विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित
उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को संसद में लगातार दूसरे दिन पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही, जबकि सरकार की ओर से कहा गया कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है किंतु विपक्ष चर्चा से भाग रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें