पूर्व केंद्रीय मंत्री का आरोप, मेडिकल क्लेम का भुगतान करने के एवज में मांगी गई रिश्वत

   
(प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश के सिवनी-मालवा से भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि वल्लभ भवन स्थित मध्यप्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों ने उनके मेडिकल क्लेम का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी. सिंह मध्यप्रदेश के वन मंत्री भी रह चुके हैं और प्रदेश के जाने-माने नेता हैं.

क्या कहा विधायक ने?
78 वर्षीय सिंह ने  बताया, ‘‘हाल ही में मेरा एक सहायक मेरे मेडिकल क्लेम का भुगतान करवाने के लिए वल्लभ भवन गया. इसके कुछ समय बाद उसने मुझे फोन किया और बताया कि मेरे मेडिकल बिल को क्लियर करने के एवज में वल्लभ भवन के कर्मचारी कमीशन मांग रहे हैं.’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने सहायक से कहा कि इस मेडिकल बिल की पूरी फाइल को वहीं फेंक दो और वापस आ जाओ.’’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें