दो खतरनाक दुश्मन बनेंगे दोस्त? मई में हो सकती है किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात

इस मुलाकात को लेकर प्योंगयांग ने व्हाइट हाउस को लिखी थी चिट्ठी (प्रतीकात्मक फोटो).

वॉशिंगटन: साउथ कोरियाई अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात मई महीने में हो सकती है. इस खबर की पुष्टि साउथ कोरिया के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने की है. साउथ कोरिया के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने कहा कि बातचीत की दिशा में प्योंगयांग से व्हाइट हाउस को चिट्ठी लिखी गई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की पहली शर्त थी कि नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाए जिसे किम जोंग उन ने स्वीकार कर लिया है.

ऐतिहासिक होगी यह मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात ऐतिहासिक होगी. बता दें कि 5 मार्च को साउथ कोरिया का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नॉर्थ कोरिया पहुंचा था. साउथ कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात किम जोंग उन से हुई थी. इस मुलाकात के दौरान साउथ कोरिया की तरफ से इस बात को लेकर भरपूर कोशिश की गई कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका से बातचीत की दिशा में आगे बढ़े. उस मुलाकात के बाद किम जोंग ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को मुलाकात और बातचीत करने के लिए उन्हें प्योंगयांग आमंत्रित किया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें