किम जोंग की मिलने की पेशकश ट्रंप ने की स्वीकार

वाशिंगटन । अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता के लिए कहा है। वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस वार्ता की पेशकश की थी। दक्षिण कोरियाई के दूत ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को किम जोंग से मई तक मिलने की इच्छा जाहिर की है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख चुंग इउई-योंग द्वारा किम जोंग के साथ दक्षिण कोरियाई अधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक के बारे में ट्रम्प को जानकारी देने के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, किम ने परमाणु निरस्त्रीकरण और परमाणु या मिसाइल परीक्षणों को रोकने पर प्रतिबद्धता जाहिर की है। किम और ट्रम्प ने पिछले साल एक दूसरे पर आक्रामक टिप्पणियां की थी जिससे युद्ध का डर पैदा हो गया था। अमेरिका पर परमाणु हमला के लिए मिसाइल विकसित करने में सक्षम होने की उत्तर कोरिया लगातार कोशिशें कर रहा था। अब दोनों के बीच यह बैठक उस तनावपूर्ण गतिरोध को हल करने की दिशा में एक नाटकीय सफलता होगी।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें