स्टेशन के विकास-समस्याओं पर डीआरएम से चर्चा की

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
हिरदाराम नगर और सूखी सेवनिया स्टेशन के विकास और समस्याओं को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने डीआरएम भोपाल शोभन चौधरी से मुलाकात की। डीआरएम ने विधायक के साथ संतनगर स्टेशन का दौरा करने का भरोसा दिलाया। हुजूर विधानसभा रामेश्वर शर्मा ने डीआरएम भोपाल शोभन चौधरी से संतनगर एवं सुखी सेवनिया स्टेशन की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। औपचारिक चर्चा के दौरान डीआरएम को भोपाल रेल मंडल का हिस्सा बनने के बाद लोगों की अपेक्षाओं पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि संतनगर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने के पानी, यात्री प्रतीक्षालय साफ-सफाई एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से गुड्स यार्ड बनाने की आवश्यकता है।
विधायक शर्मा ने मुलाकात के दौरान बैरागढ़ स्टेशन के नाम परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि स्टेशन का नाम परिवर्तन कागजों में तो हो गया है परंतु टिकट बुकिंग एवं प्रशासनिक पत्राचार में अभी तक यह प्रारंभ नहीं हो सका है इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाही की जाना उचित होगा विधायक ने सूखी सेवानिया स्टेशन पर व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाते हुए गुड्स यार्ड की मांग की। विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा बताई गयी सभी समस्याओं पर उचित कार्रवाही किये जाने का आश्वासन डीआरएम ने दिया। साथ ही विधायक शर्मा के साथ संतनगर स्टेशन का दौरा करने की बात कही।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें