पीएम होता तो कूड़े में फेक देता नोटबंदी की फाइल: राहुल गांधी

नई दिल्ली ॥ एजेंसी
मलेशिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर नोटबंदी का मुद्दा उठाया है। मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को शुरू से ही कांग्रेस निशाना बना रही है। यहां तक की नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे काला दिवस संबोधित किया था और कई नेताओं ने इसकी तब भी कड़ी आलोचना की थी। राहुल उस समय भी नोटबंदी के फैसले पर अपना विरोध जता चुके हैं। लेकिन मलेशिया में राहुल ने इस बार और जोरदार ढंग से मोदी सरकार के नोटबंदी का विरोध जताया। राहुल ने जो बोला उससे फिर एक बार कांग्रेसियों की हिम्मत बढ़ गई है।राहुल के इस भाषण को सोशल मीडिया में तेजी से प्रसारित होते भी देखा जा रहा है। इस भाषण में राहुल ने यहां तक कहा है कि अगर वो देश के प्रधानमंत्री होते को नोटबंदी के किसी भी फैसले को सीधे फाड़कर डस्टबिन में फेंक देते। राहुल के आक्रामक भाषणों की फेहरिस्त में इसे एक और शानदार विरोध बताया जा रहा है। कांग्रेस के मीडिया विंग ने भी पूरे जोरशोर से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब और लाइक करने की अपील कर डाली है। कांग्रेस चाहती है कि विदेश में अपनी साख बटोरने वाली मोदी सरकार को विदेश में ही जाकर उसे घेरने का काम किया जाए। बता दें कि कांग्रेस डिजिटल माध्यम से सरकार को कड़ी चुनौती देने में जुटी हुई है और युवा अध्यक्ष राहुल अपने बयानों से वो अवसर खड़ा करना चाहते हैं जिससे मोदी सरकार को घेरा जा सके। राफेल डील हो या अब नोटबंदी ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का ये विरोध पहली बार सामने आया हो लेकिन यह जरूर है कि राहुल के भाषणों का विदेश में देना पार्टी के लिए एक नया विरोधी हथियार बन सकता है। यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी का डिजिटल विंग अपनी जिम्मेदारी में जुटा हुआ है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें