मौत के 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम, परिजन बेटी का शव मंत्री के बेटे को देने पर अड़े

भोपाल/रायसेन के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह की कथित बहू के आत्महत्या करने के 24 घंटे बाद रविवार को उनकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया और इसकी फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राॅफी कराई। इसके बावजूद मृतका प्रीति रघुवंशी के परिजन अब भी मंत्री के बेटे गिरजेश राजपूत को ही डेड बॉडी सौंपने पर अड़े हुए हैं। रायसेन के उदयापुरा में बड़ी संख्या में रघुवंशी समाज के लोग एकत्र हो रहे हैं। ऐसे में नगर में तनाव बना हुआ है। इसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

अब तक नहीं दर्ज हुआ केस

-प्रीति रघुवंशी के सुसाइड के बाद उनके पिता ने मंत्री और उनके बेटे गिरजेश राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं शादी का प्रमाण देने के बाद भी पुलिस ने मंत्री या उनके बेटे के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जा सकेगी। बता दें कि 24 घंटे से मृतका प्रीति रघुवंशी की डेड बॉडी पोस्टमार्टम रूम में मॉर्च्युरी में रखी हुई है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें