महंगी बिजली से फिलहाल राहत

विशेष संवाददाता ॥ भोपाल
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को फिलहाल महंगी बिजली से राहत मिली है। अप्रैल से प्रस्तावित बिजली के दाम में बढ़ोतरी फिलहाल टल गई है। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ को लागू नहीं किया है।
आयोग ने फिलहाल बिजली दर के मौजूदा टैरिफ को ही लागू रखने का आदेश जारी किया है। मप्र विद्युत नियामक आयोग के ताजे आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियां 2017-18 के ट्रैरिफ को ही वित्तीय वर्ष 2018 -19 में लागू रखे। चेयरमेन देवराज बिरदी और अन्य दो सदस्यों के नाम से आदेश जारी हुआ, जिसमें टैरिफ को फिलहाल यथावत रखने को कहा गया है। इसके साथ ही गर्मियों में बिजली के दाम बढऩे का संशय फिलहाल खत्म हो गया है। अप्रैल से पुराने दाम पर ही बिजली का बिल घरों में आएगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग में आपत्ति दर्ज करवाने वाले राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जनता को इससे राहत मिली है। आयोग ने टैरिफ ही नहीं तैयार किया है इसलिए पुराने टैरिफ को ही लागू किया जा रहा है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें