चीन से तनाव के बीच शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, देखें किन शेयरों में है आज मौका

नई दिल्ली: चीन से तनाव के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है. फिलहाल सेंसक्स 30 अंक और निफ्टी 10 अंकों की बढ़त पर कारोबार करते दिख रहे हैं. IT और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में दिख रही है. रियल्टी इंडेक्स में भी सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है.

तेल गैस शेयरों में आज हल्की सी तेजी है, मिडकैप शेयर बिल्कुल फ्लैट हैं, हालांकि ज्यादा शेयरों में तेजी का रुख है. स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी है, ज्यादातर शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस वक्त सेंसेक्स के 11 शेयरों में तेजी है, बाकी 19 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के 28 शेयरों में गिरावट है, बाकी 22 हरे निशान के साथ काम कर रहे हैं.

निफ्टी में चढ़ने वाले
BPCL, विप्रो, TCS, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, एक्सिस बैंक

निफ्टी में गिरने वाले 
भारती इंफ्राटेल, ITC, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, HDFC, NTPC, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, JSW स्टील, ग्रासिम, ONGC

ऑटो शेयरों की पिटाई
टाटा मोटर्स, बॉश, मदरसनसूमी, आयशर मोटर्स, TVS मोटर्स, भारत फोर्ज, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो

IT शेयरों में खरीदारी
नौकरी डॉट कॉम, विप्रो, इंफोसिस, TCS, HCL टेक, एम्फैसिस, टेक महिंद्रा, माइंडट्री

सरकारी बैंकों में चढ़ने वाले
IOB, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सरकारी बैंक में गिरने वाले
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, SBI, यूनियन बैंक


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें