नई दिल्ली: फिल्म निर्माता और अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने हाल ही में ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पूजा की यह नाराजगी जाहिर तौर पर इन दिनों अभिनेताओं को बदनाम करने वाली बात पर है. अपनी राय साझा करते हुए, फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) के ट्वीट के जवाब में पूजा ने लोगों को फटकार लगाई है.
हंसल मेहता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पूजा ने कहा कि कोई भी किसी को भी छोटे अभिनेता, बी-ग्रेड या सी-ग्रेड जैसे नामों से नहीं बुला सकता है. मेहता ने ट्वीट किया, ‘कोई भी छोटा अभिनेता नहीं होता है.’ इसके साथ हंसल ने एक टीवी पत्रकार को फटकार लगाई है जिसने अर्जुन कपूर को छोटा अभिनेता बताया था.
मेहता की राय से सहमत होते हुए, पूजा ने लिखा, ‘मैं हंसल मेहता से सहमत हूं कि कोई भी छोटा अभिनेता नहीं है. लोग खारिज करने और नीचा दिखाने के लिए उपरोक्त शब्दों का उपयोग करते हैं जैसे- ‘वर्क आउट’ अभिनेता, बी या सी ग्रेड अभिनेता.’
उन्होंने आगे कहा, “दैट व्हाट सभी कलाकारों मैं इस तरह के साहसी लोगों में शामिल करती हूं जो लगातार अनिश्चितता को गले लगाने के लिए, असफलता को सहन करने के बाद भी आगे बढ़ने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए. अपने दिल का अनुसरण करने और अपनी कला को सुधारने के लिए तत्पर रहते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि औसत या शानदार.’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें