कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई चिंता, ब्रिटेन में Lockdown-2 का ऐलान

लंदन: कोरोना वायरस (Coronanavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दूसरी लहर ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. ब्रिटेन (UK) भी ऐसे ही देशों की श्रखंला में है. अब हालात से निपटने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने दूसरा लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री बोरिस ने देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चार हफ्ते यानी एक महीने का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

‘कोई विकल्प नहीं’
शनिवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा ‘अब इसके आलावा कोई विकल्प नहीं है. अगर समय रहते सख्ती नहीं की गई तो कोरोन वायरस की पहली लहर से ज्यादा लोगों की मौत इस बार हो सकती है. इसलिए अब कार्रवाई करने का समय है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें