नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) में कौन जीतेगा, डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) या जो बाइडेन (Joe Biden) इस पर तस्वीर भले ही अबतक साफ नहीं हुई हो, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि सोने का भाव (Gold Prices) नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा.
सोने की कीमतें बढ़ना तय
हिंदी अखबार ‘हिंदुस्तान’ के मुताबिक अमेरिकी चुनावों का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों, सोना और मुद्रा बाजार पर देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि डोनल्ड ट्रंप जीतें या जो बाइडेन, दोनों ही स्थिति में सोने में तेजी आना तय है. हिंदुस्तान अखबार को केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारतीय बाजार में सोना अभी 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. अमेरिकी चुनाव के बाद इसमें फिर से तेजी आने की पूरी उम्मीद है.’
अगली दिवाली सोना 60,000 तक
अजय केडिया के मुताबिक ‘त्योहारी सीजन से घरेलू मांग भी बढ़ी है. ऐसे में अगर एक साल यानि अगली दिवाली तक लक्ष्य रखें तो सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा. अजय केडिया का कहना है कि अगर जो बाइडेन चुनाव जीत जाते हैं, तो शेयर बाजार में दबाव बढ़ेगा. ऐसा इसलिए कि ट्रंप के हटने से अमेरिका में जो भी योजनाएं चल रहीं हैं या जिन पर काम होना है. उन्हें लेकर अनिश्चितता बढ़ जाएगी. बाइडेन पहले से ही ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.’
सोने में आज आई तेजी
आज सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 400 रुपये की मजबूती के साथ 51200 के ऊपर कारोबार कर रहा है. चांदी में भी 700 रुपये की तेजी दिख रही है. कल सोना 50820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कल सर्राफा बाजार में सोना 111 रुपये की मजबूती के साथ 50,743 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमतों में 1266 रुपये की कमजोरी देखने को मिली थी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें