मध्य प्रदेश में शुरू हुई ठिठुरन, राजधानी में पारा 15 डिग्री तक लुढ़का

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा है. लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. जो लोग सुबह घर से बाहर जा रहे हैं, उन्हें गर्म कपड़े पहनकर ही निकलना पड़ रहा है. राजधानी भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण ऐसा हो रहा है. साथ ही हवा का रुख भी बदल रहा है. जिसके कारण 22 नवंबर तक रात का तापमान और भी कम हो सकता है. 22 नवंबर के बाद फिर मौसम के तेवर बदलेंगे और प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के प्रमुख राज्यों में शीत लगर का अनुमान लगाया है, जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें