मध्य प्रदेश में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले एक से दो दिनों में बारिश हो सकती है. अरब सागर में बने चक्रवात से बादल मध्य प्रदेश की तरफ आ रहे हैं. बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार भी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवाओं से बादलों का डेरा आ रहा है. वैसे तो दिसंबर माह में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से सर्दी गायब नजर आ रही है.

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से बादल छाने लगेंगे, बारिश होगी. यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन-चार दिन तक चल सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं. इसके अलावा बादल बने रहने से रात के तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

15 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड के आसार

दरअसल, 11 दिसंबर को एक अधिक तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है. इस सिस्टम से बर्फबारी में इजाफा होगा, लेकिन हवा का रुख 17-18 दिसंबर के आसपास ही उत्तरी होने की संभावना है. लिहाजा प्रदेश में फिलहाल अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ने की संभावना है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें