Gold Price Today, 18 December 2020, आज सोने का भाव: कल की तेजी के बाद आज सोना सस्ता, चांदी में भी नरमी

नई दिल्ली: Gold Price Today 17 December 2020:गुरुवार को सोने चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज शुरुआती ट्रेडिंग में सोना और चांदी हल्की नरमी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. MCX पर सोने का फरवरी वायदा 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ 50288 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

MCX पर Gold का भाव
कल गोल्ड में दूसरे सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, सोना 749 रुपये मजबूत होकर 50346 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को ने गोल्ड ने 50642 रुपये का इंट्रा डे हाई भी छुआ था.फिलहाल सोने में एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये सस्ता है.

MCX पर Silver का भाव
चांदी में भी शुरुआती ट्रेडिंग में हल्की कमजोरी दिख रही है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 380 रुपये की गिरावट के साथ 67885 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. कल चांदी में शानदार तेजी देखने को मिली थी, चांदी कल 2285 रुपये मजबूत होकर 68267 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. कल चांदी ने काफी लंबी रेंज में कारोबार किया, कल इंट्राडे में चांदी ने 68398 का लेवल छुआ तो 66588 का निचला स्तर भी छुआ, इसके एक दिन पहले यानि बुधवार को चांदी 65911 रुपये पर बंद हुई थी.

आपके शहर में सोना-चांदी के भाव

आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक

10 ग्राम सोने का भाव
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 52,970
मुंबई 49,720
कोलकाता 51,770
चेन्नई 51,230

अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक

1 किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 68200
मुंबई 68200
कोलकाता 68200
चेन्नई 71400


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें