Gold Price Today, 24 December 2020, आज सोने का भाव: कीमतों में आज सुस्ती, चांदी में हल्की बढ़त

नई दिल्ली: Gold Price Today 24 December 2020: आज गुरुवार को MCX पर सोने में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोना एक छोटी सी रेंज में ट्रेड करता नजर आ रहा है. हालांकि भाव अब भी 50,000 रुपये के ऊपर हैं.

सोने की कीमतों में सुस्ती क्यों?
अमेरिका में जॉब क्लेम के आंकड़ों में सुधार और Brexit डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. ट्रेडर्स की सोने में मुनाफावसूली से सोने की कीमतें गिरी हैं. हालांकि इस हल्की गिरावट के बावजूद सोने का फरवरी वायदा 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर टिका हुआ है. कल सोना 50149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है.

MCX पर चांदी में आज हल्की तेजी दिख रही है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा हल्के उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल चांदी में 90 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है. ये 67500 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कल चांदी 67576 रुपये पर बंद हुई थी, इसी लेवल पर आज भी कारोबार होता दिख रहा है.

आपके शहर में सोना-चांदी के भाव

आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक

10 ग्राम सोने का भाव
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 53190
मुंबई 49,780
कोलकाता 52,100
चेन्नई 51,430

अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक

1 किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 66600
मुंबई 66600
कोलकाता 66600
चेन्नई 70900


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें