New Year पर जश्न मनाने वाले हो जाएं अलर्ट, पार्टी पड़ सकती है महंगी

रतलाम: रतलाम में नए साल के जश्न पर पुलिस की पैनी नजर है. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त निगरानी रख कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नए साल के जश्न के नाम पर सड़कों पर शराबियों का हुडंदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त किये जाने की करवाई शुरू कर दी है.

इसके साथ ही होटलों में भी शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करवाया जाएगा.ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने और 10 बजे के बाद DJ बजाने पर भी रोक है. इसके अलावा नए साल के जश्न की आड़ में बगैर लाइसेंस होटल में शराब पार्टी करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
रतलाम SP गौरव तिवारी ने बताया कि पिछले साल हुए नए साल जश्न के माहौल को देखते हुए इस बार 26 दिसंबर से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. तेज रफ्तार वाहन चलाने , साइलेंसर निकालकर तेज आवाज कर वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है.

शहर में जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है. SP ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है. अवेध हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें