Share Market: बजट के दिन सलामी देने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी पूरे जोश के साथ खुले हैं. सेंसेक्स ने खुलते ही 50,000 का स्तर पार कर लिया, इंट्रा डे में सेंसेक्स 50,058.85 के लेवल तक पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई (All Time High) 50,184 है, जो कि इसी साल 21 जनवरी को बनाया था. फिलहाल सेंसेक्स में 13000 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है.
शेयर बाजार में तेजी जारी
इसी तरह निफ्टी में भी जबरदस्त शुरुआत हुई है. निफ्टी करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. निफ्टी ने 14700 का लेवल छुआ है, फिलहाल निफ्टी में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी के सभी सेक्टर अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक और ऑटो सेक्टर 3 परसेंट से ज्यादा तेजी दिखा रहे हैं. इसके अलावा मीडिया, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी अच्छी तेजी है.
बजट के दिन बाजार में दिखी शानदार तेजी
कल बजट के दिन भारतीय शेयर बाजार ने जो परफॉर्मेंस दिखाई वो बीते दो दशकों में सबसे बेहतरीन कही जा सकती है. निफ्टी 4.7 परसेंट चढ़ा तो निफ्टी में 5 परसेंट की तेजी रही, जबकि बजट के पहले बाजार में पूरे 6 सेशन तक मुनाफावसूली का आलम था और सेंसेक्स 47000 के लेवल तक फिसल गया था. 1996 के बजट दिन के बाद से कल निफ्टी का परफॉर्मेंस सबसे शानदार रहा है. सेंसेक्स 1 फरवरी को 2314 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1-8 परसेंट की रेंज में चढ़कर बंद हुए.
निफ्टी में चढ़ने वाले
टाटा मोटर्स, L&T, HDFC, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, UPL
निफ्टी में गिरने वाले
हीरो मोटो, HUL, HDFC लाइफ
बैंकिंग शेयरों में धमाल
एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, बंधन बैंक, RBL बैंक, SBI, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक
ऑटो शेयर फुल स्पीड में
टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर्स, मारुति, MRF, भारत फोर्ज, एक्साइड, बजाज ऑटो, अमारा राजा बैटरी, मदरसन सूमी
IT शेयर चढ़े
कोफोर्ज, TCS, एम्फैसिस, HCL टेक, विप्रो, इंफोसिस
रियल्टी शेयर मजबूत
शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, IB रियल्टीज, ओमैक्स, प्रेस्टीज, ब्रिगेड, DLF

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें





















