हाथियों के हमले से हुई थीं 3 मौतें, पीड़ित परिवारों को दी गई 4-4 की आर्थिक मदद, CM शिवराज ने किया ये वादा

भोपाल: सीधी जिले में हाथियों के हमलों से तीन लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि ‘जंगली जानवरों के हमलों से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में वन विभाग पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे. सीधी के खैरी गांव में जंगली हाथियों के हमले से हुई जन-धन हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस प्रकार की घटनाएं दोबार न हों, यह सुनिश्चित किया जाए.’ 

बता दें कि सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में ग्राम खैरी में सोमवार को जंगली हाथियों के आक्रमण से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इसके बाद वन विभाग को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गे हैं. 

वन विभाग के लिए यह निर्देश जारी किए गए

  1. समस्त सुरक्षात्मक उपाय करें
  2. ईको विकास समितियों को सक्रिय करें
  3. हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखें

परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता मंजूर
सीधी के खैरी गांव में जंगली हाथियों के हमले से सोमवार को दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में गोरेलाल यादव 50 वर्ष, रामलाल 10 वर्ष, जबकि रामप्रताप 8 वर्ष की मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है. साथ ही अन्त्येष्टि के लिये पांच-पांच हजार रूपये की सहायता राशि और संकटापन्न परिवारों को दस-दस हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता मंजूर की गई है. 

घर की मरम्मत के लिए एक-एक लाख रूपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथियों द्वारा जिन घरों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनकी मरम्मत के लिये प्रभावित परिवार को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी. हाथियों ने जिन आवासों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, उनके भवन मालिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से नवीन आवास मंजूर किये जायेंगे. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें