Covid-19 Live Updates: ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली HC में सुनवाई आज, केंद्र सरकार भी देगी जवाब

Covid-19 Live Update: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 3.82 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3786 लोगों की जान गई. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों, अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन की किल्लत और दवाइयों की कमी जैसे अलग-अलग मुद्दों पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को भी हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को जारी किए गए शो कॉज नोटिस पर जवाब देना होगा.

5 मई 2021, 10:04 बजे

मुंबई महानगरपालिका को बीती रात वैक्सीन के एक लाख डोज मिले है. इसलिए आज मुंबई में सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर 45+ लोगों का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन डोज की कमी के चलते 45+ वालों का वैक्सीनेशन कुछ दिनों से बंद था और सिर्फ रजिस्ट्रेशन वाले 18+ लोगों का वैक्सीनेशन ही हो रहा था. दोपहर 12 से शाम के 5 बजे के बीच वैक्सीन दिया जाएगा. जो लोग पहली डोज लेना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके स्लॉट लेकर ही वैक्सीन दी जाएगी. दूसरी डोज लेने वाले सीनियर सिटीजन और 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोग वैक्सीन सेंटर पर आकर टीका लगवा सकते हैं.

5 मई 2021, 10:01 बजे

महाराष्ट्र के बीड में 3 दिन का सख्त लॉकडाउन

महाराष्ट्र के बीड में फिर से तीन दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया गया. बीड के जिलाधिकारी ने तीन दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया. बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं होने और जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है.

5 मई 2021, 09:03 बजे

केंद्र सरकार भी देगी हाई कोर्ट में जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार भी जवाब देगी. इससे पहले मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी और नोटिस जारी किया था.

5 मई 2021, 09:01 बजे

ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली HC में सुनवाई

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के बढ़ते मामलों, अस्पताल में बेड की कमी, ऑक्सीजन की किल्लत और दवाइयों की कमी जैसे अलग-अलग मुद्दों पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आज लगातार 15वें दिन सुनवाई होगी.

5 मई 2021, 09:00 बजे

24 घंटे में हुई अब तक सबसे ज्यादा मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3786 लोगों की जान गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 3417 लोगों की जान गई थी. वहीं रविवार और सोमवार को भी मौत का आंकड़ा 3400 के करीब ही था.

5 मई 2021, 08:59 बजे

कोविड-19 के नए मामलों में फिर आई उछाल

बता दें कि देशभर में 1 मई को कोविड-19 के 4.01 लाख नए मामले सामने आए थे, हालांकि इसके बाद नए मामलों में गिरावट आई और 2 मई को 3.92 लाख नए केस दर्ज किए गए. इसके बाद 3 मई को 3.55 लाख और 4 मई को 3.68 लाख नए मामले सामने आए थे.

5 मई 2021, 08:59 बजे

देश में एक्टिव केस 34 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 69 लाख 38 हजार 400 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 81 प्रतिशत से नीचे आ गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 34 लाख 93 हजार 665 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.2 फीसदी है.

5 मई 2021, 08:58 बजे

देशभर में 24 घंटे में 3.82 नए केस और 3786 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 82 हजार 691 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3786 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 6 लाख 65 हजार 524 हो गई है, जबकि 2 लाख 26 हजार 194 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें