नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है, लेकिन इस बीच नए मामलों के साथ मरने वालों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है और 91 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 2213 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार (8 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 86498 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2123 मरीजों की मौत हुई थी.
भारत में अब तक 2.9 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 91 हजार 227 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2213 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 90 लाख 88 हजार 176 हो गई है, जबकि 3 लाख 53 हजार 557 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
27वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा
कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में कमी के साथ ही लगातार 27वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1.59 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 74 लाख 96 हजार 198 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में लगातार गिरावट आई है और 12 लाख 38 हजार 421 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में अब तक लग चुकी है 23.61 करोड़ वैक्सीन की डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 8 जून सुबह 8 बजे तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 डोज दी जा चुकी है. इनमें से 18 करोड़ 95 लाख 95 हजार 747 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4 करोड़ 66 लाख 2 हजार 979 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें