जापान को आशंका- किम जोंग ने एक बार फिर दागी मिसाइल, बातचीत के बावजूद बाज नहीं आ रहा तानाशाह

@‚P‚T“úA–k’©‘NE•½ë‚Å’©‘N˜J“­“}­Ž¡‹ÇŠg‘å‰ï‹c‚ðŽåÉ‚·‚é‹à³‰¶“}ˆÏˆõ’·i’©‘N’†‰›’ʐM‹¤“¯j

न्यूक्लियर समझौते पर बातचीत के लाख प्रयास के बावजूद उत्तक कोरिया का तानाशाह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल दक्षिण कोरिया की सेना ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया ने अज्ञात प्रक्षेप्य लॉन्च किया है जिसे जापान की सेना संभावित मिसाइल बता रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मिसाइल दागने के पीछे तानाशाह का उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया पर परमाणु कूटनीति पर रुकी हुई बातचीत के बीच दबाव बनाना है। हालांकि कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि तानाशाह ने यह कदम पड़ोसी देशों में दहशत फैलाने के लिए उठाया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी किम जोंग उन ने अमेरिका तक तबाही मचाने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल Hwasong-16 और कई अन्य महाविनाशक हथियारों का प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की शत्रुतापूर्ण नीतियों को देखते हुए उत्तर कोरियाई हथियारों का विकास जरूरी है। 

कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में स्थित समुद्र में दागी गई मिसाइल
एएफपी समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि उत्तर कोरियाई ‘प्रोजेक्टाइल’ को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में स्थित समुद्र में दागा गया था। एजेंसी ने कहा कि हालांकि, सियोल ने घटना के तुरंत बाद कोई और जानकारी नहीं दी। इस बीच, रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने  जापान के तट रक्षक का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने एक संभावित मिसाइल दागी है। इसके अलावा एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि सियोल ने  उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई प्रक्षेप्य पर तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

दो सालों से रुकी हुई है उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत 
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु प्रतिबंधो पर बातचीत लगभग दो सालों से अधिक से रुकी हुई है। उत्तर कोरिया अमेरिका से परमाणु प्रतिबंधो में और ढील देने के लिए कह रहा है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें