डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना खुद का सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसका नाम ‘ट्रुथ सोशल’ रखा गया है. इसे लेकर ट्रंप ने कहा है, ‘हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां ट्विटर पर तालिबान की भारी मौजूदगी है (Taliban on Twitter). जबकि आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है.’ उन्होंने बताया कि उनका समूह तथाकथित लिबरल मीडिया के लिए प्रतिद्वंद्वी की तरह होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने एक विज्ञप्ति जारी कर बयान में कहा कि उनके ट्रुथ सोशल का बीटा वर्जन नवंबर में आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. समूह के अनुसार, इस प्लैटफॉर्म का स्वामित्व ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के पास होगा. जो डिमांड सर्विस के आधार पर एक सब्सक्रिप्शन वीडियो लॉन्च कर सकता है, जिसमें ‘नॉन-वोक’ मनोरंजन प्रोग्रामिंग की सुविधा होगी. ऐसा ट्रंप ने इसलिए किया है, क्योंकि उन्हें फेसबुक से लेकर ट्विटर तक लगभग हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बैन कर दिया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें