Donald Trump पर Porn Star को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप, 2024 के चुनाव से पहले लग सकता है झटका

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक पोर्न स्टार को भुगतान के मामले में बुरी तरह से फंस गए हैं. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने अब उन पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. अमेरिका में अगले साल यानी 2024 में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं और ट्रंप इस चुनाव के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. ऐसे में अगर ये मामला नहीं सुलझता है तो ट्रंप के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

ट्रंप पर आरोप है कि साल 2007 में उन्होंने एक पोर्न स्टार (Porn Star Stormy Daniels) को अपने कमरे में बुलाया था और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद उन्होंने पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे भी दिए थे. हालांकि, ट्रंप इन आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं कि चुनाव से पहले मेरी छवि खराब करने की ये एक राजनीतिक साजिश है.

एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को चोरी छुपे पैसे दिए जाने की जांच के बाद मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. यह पहली बार है जब अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. और ये आरोप तब लगे हैं जब ट्रम्प 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन की तरफ से नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं.

ट्रम्प ने इस अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप कहा है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से इसके खिलाफ विरोध के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने अपने कानूनी बचाव में सहायता के लिए समर्थकों से की अपील की है.

पोर्न स्टार डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ट्रम्प के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद इस मामले पर चुप रहने के लिए पैसे मिले थे. पूर्व राष्ट्रपति के निजी वकील माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने डेनियल्स और पूर्व प्लेबॉय मॉडल करेन मैकडॉगल को पैसों के भुगतान पर ट्रम्प के साथ समन्वय किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि उसके साथ यौन संबंध भी बने थे. हालांकि, ट्रंप ने किसी भी महिला के साथ संबंध होने से इनकार किया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें