हर्शल गिब्स के मजाक पर सीरियस हुए अश्विन, बताया फिक्सर तो फैंस ने लगा दी क्लास

वर्ष 2000 में गिब्स का नाम भी मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आया था.

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में स्पिनर आर अश्विन को शांत स्वभाव का माना जाता है. उनकी इमेज ऐसे क्रिकेटर की है जो बेवजह विवादों को पैदा नहीं करते. लेकिन इस बार वह एक इसका कुछ उल्टा हुआ. दरअसल दक्षिण अफ्रीका पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के एक मजाक में दिए जवाब को उन्होंने सीरियसली ले लिया और उन्हें फिक्सर कह दिया. इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई. हालांकि अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने मामले को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

दरअसल ये पूरा मामला सबसे पहले शुरू हुआ एक ब्रांड के प्रमोशन से. अश्विन ने इस ब्रांड के जूते की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने जूते के डिजाइन और तकनीक के बारे में जिक्र करते हुए लिखा कि इसे पहनकर दौड़ने में उन्हें काफी आसानी होती है. मैं इसे पहनने के लिए बहुत बेताब हूं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें