किसानों की आय दोगुनी करने की रूपरेखा 20 फरवरी को पीएम मोदी के सामने रखी जाएगी

  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :  वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के व्यावहारिक समाधानों के संदर्भ में सरकार ने सोमवार को कृषि विशेषज्ञों तथा अन्य भागीदारों के साथ विचार विमर्श किया. इन समाधानों को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पेश किया जाएगा. कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का भाग लेने का कार्यक्रम है जो किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखेंगे. इन सिफारिशों से किसानों की आय को दोगुना करने पर बने अंतर मंत्रालयी समिति को भी फायदा मिलेगा.

उद्घाटन सत्र में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लिया भाग
उद्घाटन सत्र में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विभिन्न अंशधारकों को आसानी से लागू किए जा सकने योग्य समाधानों सुझाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही अपनी पहल का पुनर्निधारण करते हुए कृषि क्षेत्र को उत्पादन कन्द्रित की जगह आय केन्द्रित बनाया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि सरकार ने वित्तवर्ष 2018- 19 में कृषि क्षेत्र के बजट को बढ़ाकर 58,080 करोड़ रुपये कर दिया है जो वित्तवर्ष 2017-18 में 51,576 करोड़ रुपये था. इसके अलावा सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने की दृष्टि से बनाये गये कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराये हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें