अप्रैल के आखिर में भारत आएंगे ब्रिटिश पीएम Boris Johnson, गणतंत्र दिवस पर कोरोना के कारण रद्द हो गया था दौरा

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले महीने के आखिर में भारत दौरे (UK PM Boris Johnson visit India) पर आएंगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि बोरिस जॉनसन के इस दौरे के दौरान ब्रिटेन के लिए अवसरों को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. बता दें कि यूरोपियन संघ (European Union) से ब्रिटेन के अलग होने के बाद बोरिस जॉनसन का बड़ा इंटरनेशनल दौरा है.

गणतंत्र दिवस पर नहीं आ पाए थे भारत
भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था और उन्होंने आने के लिए आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी थी, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. अब तीन महीने बाद बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आने वाले हैं.

भारत से दोस्ती मजबूत करना चाहते हैं जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) भारत के साथ दोस्ती मजबूत करना चाहते हैं और गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने किया है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें