Bigg Boss फेम Manveer Gurjar ने किया करण मेहरा का सपोर्ट, क्या झूठ बोल रही हैं निशा रावल?

नई दिल्ली: टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच घरेलू हिंसा का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक इस मामले पर करण बैकफुट पर नजर आ रहे थे लेकिन अब पहली बार कोई खुलकर उनके सपोर्ट में आया है. बिग बॉस सीजन 10 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) ने खुलकर करण मेहरा (Karan Mehra) को सपोर्ट किया है.

करण के सपोर्ट में आए मनवीर गुर्जर
बता दें कि मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) बिग बॉस हाउस में करण मेहरा (Karan Mehra) के साथ थे और दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली थी. मनवीर ने कहा है कि करण एक बहुत शालीन व्यक्ति है और उन्होंने अभी करण से हिम्मत बनाए रखने को कहा है. मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) ने उस ट्वीट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें करण मेहरा (Karan Mehra) के स्वभाव और उनके चरित्र को लेकर बात की गई थी.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
इस ट्वीट में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘करण मेहरा (Karan Mehra) और घरेलू हिंसा? मैंने बिग बॉस हाउस के भीतर बुरे से बुरे हालातों में भी इस शख्स तो अपना आपा खोते नहीं देखा है. तब भी नहीं जब लोग उसे गालियां देते थे. क्या वाकई आपको लगता है कि उसने ऐसा किया होगा? कई महिलाएं समाज की सहानुभूति का फायदा उठाती हैं और आप बाकियों का साथ देने लगते हैं.’

मनवीर गुर्जर ने कही ये बात
इसी ट्वीट में ये सवाल भी पूछा गया है कि क्यों पुरुषों पर पहले यकीन नहीं किया जाता है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मनवीर गुर्जर ने लिखा, ‘सही कहा. पूरी तरह सहमत हूं आपसे. मैं बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) में उससे मिला था और मेरी बात को नोट कर लीजिए. वह बहुत ज्यादा केयरिंग और शालीन था. वक्त मुश्किल है भाई करण. मजबूत रहना और धैर्य रखना.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें