गुम हो गया है Smartphone तो सरकार खोजकर थमाएगी हाथों में, इस वेबसाइट से होगा काम आसान

आज-कल Smartphone का इस्तेमाल अधिकतर सभी लोग करते हैं. इससे लोगों की जिंदगी काफी आसान बन गई है. लेकिन इससे आपको जेल भी हो सकती है और बुरी तरह फंस भी सकते हैं. क्या आपको पता है कि आपके नाम पर कितनी सिम अलॉट हैं और कितनी एक्टिव हैं. पता करने के लिए आप सरकारी वेबसाइट Sanchar Saathi Portal पर जा सकते हैं. आप वहां जाकर डिएक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आपका फोन गुम हो गया है तो इस वेबसाइट की मदद से आपका फोन मिल जाएगा. आइए बताते हैं कैसे…

क्या है संचार साथी पोर्टल

इस पोर्टल के माध्यम से, यूजर अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं. यह पोर्टल यूजर्स को उनके सिम कार्ड नंबर तक पहुंचने की सुविधा भी प्रदान करता है और यदि किसी को मालिक की आईडी के जरिए सिम का दुरुपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसे ब्लॉक करने का विकल्प भी उपलब्ध है.

इन स्टेप्स से पता करें आपके नाम से कितने कनेक्शन्स हैं-
• सीआईईआर पोर्टल पर जाएं: cier.gov.in या www.tafcop.sancharsathi.gov.in
• ‘अपने मोबाइल कनेक्शन जानें (TAFCOP)’ पर क्लिक करें.
• अब अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफाई करें.
• फिर अपने फोन का IMEI नंबर डालें.
• आपके नाम पर जारी किए गए कनेक्शनों की संख्या दिखाई जाएगी.
• अब आप अपने नाम पर जारी अज्ञात नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं.

आपका मोबाइल IMEI नंबर के साथ रजिस्टर्ड है.. जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
• www.tafcop.sancharsathi.gov.in पर जाएं.
• वेब पोर्टल पर ‘Know your Mobile Section’ क्लिक करें.
• अब अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफाई करें.
• फिर अपने फोन का IMEI नंबर डालें.
• आपके फोन के बारे में विवरण दिखाया जाएगा.

मोबाइल चोरी/गुम होने की शिकायत दर्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
• www.tafcop.sancharsaath.gov.in पर जाएं.
• ‘Block Stolen/Lost Mobile’ पर क्लिक करें
• अब सभी विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
• फ़ोन को ब्लॉक करने का आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा और आपका डिवाइस 24 घंटों के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें