नीरव मोदी की चर्चा के बीच आई विजय माल्या की खबर, हर सप्ताह मिलेंगे 16.5 लाख रुपये

लंंदन: लगाने वाले ज्वेलरी कारोबारी नीरव मोदी का नाम गुरुवार को दिनभर चर्चा में रहा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी की. बाद में खबर आई कि नीरव 31 जनवरी को देश छोड़कर जा चुके हैं. शाम तक भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़ी एक खबर आ गई. विजय माल्या को पकड़ने के लिए जहां भारत सरकार पूरा जोर लगा रही है, वहीं बिट्रेन के उच्च न्यायालय ने उनके साप्ताहिक खर्चे में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है.

धोखाधड़ी और मनी लॉन्डिंग मामले में वांछित शराब कारोबारी विजय माल्या को अब 18,325 पौंड (करीब 16.5 लाख रुपये) का साप्ताहिक भत्ता मिलेगा. ब्रिटेन के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद माल्या के सामान्य जीवनयापन खर्च भत्ते में तीन गुना वृद्धि की गई है. माल्या के वकीलों ने अदालत में उनके जीवनयापन के लिए अतिरिक्त खर्च की अनुमति का आवेदन किया था. पिछले साल इस 62 वर्षीय उद्योगपति के खिलाफ वैश्विक स्तर पर उनकी 1.5 अरब डॉलर की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें