अब और फिल्में नहीं करेंगे कमल हासन, राजनीति में आने का लिया अंतिम फैसला

तमिलनाडु के लोगों के लिए कमल हासन ने लिया यह बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों के लिए राजनीति में आने का उनका फैसला अंतिम है. अब वह (नई) फिल्मों में नजर नहीं आएंगे. हासन का मानना है कि हिंदू कट्टरवाद से खतरा है और वह इसके बारे में सिर्फ शिकायत नहीं करते रह सकते. कमल हासन अपनी पार्टी और इसके सिद्धांतों की इस महीने घोषणा कर सकते हैं.

हारने के बाद भी राजनीति में बने रहेंगे?
बोस्टन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक निजी समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हासन ने कहा, “आ रही दो फिल्मों के अलावा मेरे पास कोई और फिल्में नहीं होंगी.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह हारने के बाद भी राजनीति में बने रहेंगे, उन्होंने कहा, “मुझे ईमानदारी से जीविका के लिए कुछ करना होगा. लेकिन, मैं नहीं मानता कि मैं हारने जा रहा हूं.” कमल हासन ने कहा, “मैं एक राजनीतिज्ञ नहीं हो सकता हूं, लेकिन बीते 37 सालों से मैं समाज सेवा में रहा हूं. इन 37 सालों में हमने 10 लाख निष्ठावान कार्यकर्ता जुटाए हैं.” उन्होंने कहा, “वे मेरे साथ बीते 37 सालों से हैं. मेरे निर्देश पर उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को हमारे कल्याण आंदोलन में शामिल किया है, जिसमें करीब 250 वकील हैं. सभी स्वंयसेवक बनेंगे.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें