मालदीव में नहीं सुधर रहे हालात, 30 दिन के लिए बढ़ाया गया आपातकाल

इससे पहले मालदीव में राष्‍ट्रपति यामीन ने 15 दिन के लिए आपातकाल लगा दिया था.

कोलंबो/माले : एक प्रमुख संसदीय समिति ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम के आपातकाल को बढ़ाने के आग्रह को स्वीकार कर लिया. इसके बाद संकटग्रस्त मालदीव में सोमवार को आपातकाल और 30 दिन के लिए बढ़ा दिया गया. मीडिया की एक खबर में यह बताया गया.

यामीन ने संसद में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था
सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति यामीन ने पीपल्स मजलिस (संसद) में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे पीपल्स मजलिस की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान मंजूरी प्रदान कर दी गई. पीपल्स मजलिस के उपाध्यक्ष सांसद मूसा मानिक ने आज बैठक के दौरान समिति द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार किए जाने की पुष्टि की.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें