पगड़ी पहनने वालों से सख्‍त नफरत है : सिख टैक्‍सी ड्राइवर पर अमेरिकी की टिप्‍पणी

यात्री ने चालक को बंदूक दिखाई और कहा कि वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने वाले लोगों से नफरत करता है. (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक यात्री ने उबर कैब चलाने वाले एक सिख चालक को बंदूक की नोंक पर रखकर उससे नस्लवादी सवाल पूछे. मीडिया की खबरों के मुताबिक यात्री ने कहा कि वह पगड़ी धारकों से नफरत करता है . साथ ही उसने सिख चालक से उसकी राष्ट्रीयता और अमेरिका के प्रति उसकी वफादारी को लेकर भी सवाल पूछे .

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनियोस में शेरिफ का कार्यालय गुरजीत सिंह पर हुए हमले की जांच कर रहा है. गुरजीत ने 29 जनवरी को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. सिखों की हिमायती संस्था ‘सिख कोअलिशन’ ने कहा कि यात्री ने चालक को बंदूक दिखाई और कहा कि वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने वाले लोगों से नफरत करता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें