बिग मैजिक पर प्रसारित होने वाली भव्य पौराणिक सीरीज ‘शक्तिपीठ के भैरवÓ को लोगों की काफी तारीफें मिल रही हैं। सेट की खूबसूरती के साथ ही गहनों और कपड़ों की सजावट इस शो को आकर्षक बना रही है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। इस शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे, प्रतिभाशाली कलाकार रोहित बख्शी और उल्का गुप्ता को काफी तारीफें मिली हैं। अपने पौराणिक किरदारों में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये उन्हें यह सराहना मिल रही है। उल्का गुप्ता, जिन्होंने सारी हिन्दू देवियों की भूमिका निभाई है, ने इस किरदार को उसी भव्यता और कुशलता से निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बारे में जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, ”मैं बेहद खुश हूं कि मुझे हिन्दू देवी की भूमिका निभाने का मौका मिला है। ‘शक्तिपीठ के भैरवÓ ने मेरी अभिनय क्षमता को निखारा है। इस शो ने मुझे कई सारे किरदार एक साथ निभाने का मौका दिया है।ÓÓ उल्का कहती हैं, ”पौराणिक शोज में आपको काफी मेहनत करनी होती है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के साथ आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है।ÓÓ इस शो के आगामी एपिसोड मनोरंजन से भरपूर है, जो दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखेंगे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें