क्या साल 1977 के बाद अपना इतिहास बदल पाएगा नागालैंड ?

नागालैंड में वर्ष 1977 में पहली बार महिला विधायक चुनी गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:  में पिछले दिनों हुए मतदानों के नतीजे आज आने वाले हैं. इन चुनावों में बीजेपी,कांग्रेस से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. नागालैंड के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो इस बार यह चुनाव काफी अहम है. इस बार चुनावी मैदान में 5 महिलाएं भी हैं, यह पहला मौका है जब राज्य में विधानसभा चुनावों में महिलाएं खड़ी है. उम्मीदें जताई जा रही हैं कि जो पिछले 54 सालों में नहीं हुआ वह इस बार हो सकता है.

1977 में चुनीं गई थी महिला सांसद
1 दिसंबर 1963 को नगालैंड भारतीय संघ का 16वां राज्‍य बना और 1964 में पहली बार नागालैंड विधानसभा का गठन किया गया. यहां का राजनीतिक इतिहास कहता है कि पिछले 54 साल के इतिहास में प्रदेश में कोई महिला विधायक नहीं बनी है. नगालैंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में अब तक नामांकन दाखिल करने वाली 30 महिला उम्मीदवारों में से किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई है. साल 1977 में यूडीपी नेता रानों शाइज़ा नगालैंड से लोकसभा चुनाव जीतने वाली एकमात्र महिला सांसद हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें