PNB घोटाला: गोकुलनाथ शेट्टी की सीबीआई हिरासत 17 मार्च तक बढ़ी

शेट्टी को चोकसी मामले के संबंध में छह मार्च को गिरफ्तार किया गया था.(फाइल फोटो)

मुंबई: विशेष अदालत ने पीएनबी से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी से जुड़े मामले के संबंध में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी की सीबीआई हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी. शेट्टी को चोकसी मामले के संबंध में छह मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, पीएनबी घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी के मामले के संबंध में वह तीन मार्च तक सीबीआई की हिरासत में थे.

मोदी की कंपनी ने पीएनबी से कथित तौर पर 6000 करोड़ रूपये से ज्यादा और चौकसी की कंपनी ने 7080 करोड़ रूपये की जालसाजी की. सीबीआई के मुताबिक, शेट्टी ने तय मानकों का सरासर उल्लंघन करते हुए भारतीय बैंकों की विभिन्न विदेशी शाखाओं के पक्ष में अनाधिकृत रूप से विदेशी रिण पत्र या फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट( एफएलसीएस) का मूल्य बढ़ा दिया


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें