वर्ल्ड बैंक ने कहा- भारत में GST बहुत ज्यादा जटिल, 5 टैक्स स्लैब अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं

 
भारत में 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था GST… (फाइल फोटो)

नई दिल्ली ‘इंडिया डेवलपमेंट अपडेट’ की छमाही रिपोर्ट में को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में GST बहुत ज्यादा जटिल है. आगे कहा गया है कि 115 देशों में भारत में टैक्स रेट दूसरा सबसे ज्यादा है. 1 जुलाई 2017 को लागू किए गए GST में 5 टैक्स स्लैब (0,5,12,18 और 28 फीसदी) हैं. कई सामान और सेवाओं को GST के दायरे से बाहर भी रखा गया है. फिलहाल पेट्रोलियम उत्पाद को GST से बाहर रखा गया है.

115 देशों में GST लागू
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे विश्व में 115 देशों में GST लागू है. 115 देशों में केवल 5 देश- भारत, इटली, लग्जमबर्ग, पाकिस्तान और घाना में 5 टैक्स स्लैब की व्यवस्था है. 49 देशों में केवल 1 टैक्स स्लैब है. 28 देशों में 2 टैक्स स्लैब रखे गए हैं. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के अलावा जिन चार देशों में GST के 5 टैक्स स्लैब हैं, उन देशों की अर्थव्यवस्था वर्तमान में बुरे दौर से गुजर रही है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें