इस पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं सुरक्षाकर्मी

रायसेन। यूं तो हम हर साल अपने आसपास वृक्षारोपण होते देखते है जिसमें पौधों की उचित देखभाल न होने के कारण कई बार पौधे सूख भी जाते है। लेकिन क्या आप यकीन मानेगें की मप्र में एक ऐसा भी पेड है जिसे बचाने के लिए सरकार नेे सुरक्षा और पानी देने के लिए पिछले 5 सालों से 1.4 की सुरक्षा गार्ड को तैनात किया हुआ है। जी हां हम बात कर रहे है मप्र के रायसेन जिले की जहां बनने वाली सांची बौद्ध युनिर्वसटी में श्रींलका के राष्ट्रपति द्धारा लगाया गया एक पेड सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार को यह पेड सुरक्षा कर्मियों के हवाले करना पडा है। गर्मी के असर से कही बौद्धी वृक्ष मुरझाने न लगे इसके लिए यहां सुरक्षा कर्मी दिन में दो बार पेड को पानी दे रहे है। दरअसल सांची के पास प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां सांची युनिर्वसटी बनना है जिसके लिए यहां पर 12 सितंबर 2012 को श्रीलंका से लाया गया बौद्धी वृक्ष श्रीलंका के राष्ट्रपति द्धारा लगाया गया था। यह वही पीपल के पेड का अंश है जिसके नीचे बैठकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस लिहाज से बेहद खास इस पेड की सुरक्षा के लिए 24 घंटे यहां सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है। सुरक्षा कर्मियों के लिए यहां एक पुलिस चैकी तक स्थापित करना पडी है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें