MP में गुरुवार को आए 245 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 14 हजार के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 245 नए केस आए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार 104 हो गई है. वहीं आज राज्य में कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत भी हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 589 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को इंदौर में 19, भोपाल में 54, उज्जैन में 3, मुरैना में 57, नीमच में 1, ग्वालियर में 25, जबलपुर में 7, सागर में 10, खंडवा में 3, भिंड में 10, देवास में 1, रतलाम में 5, मंदसौर में 6, बड़वानी में 2, श्योपुर में 1, बेतूल में 8, शाजापुर में 1, रीवा में 1, छतरपुर में 1, विदिशा में 1, अशोनगर में 2, दमोह में 3, दतिया में 14, सतना में , पन्ना में 3, नरसिंहपुर में 1, सिंगरौली में 1, सिहोर में 1, सिवनी में 1 और उमारिया में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

राज्य में अब तक 10815 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 2702 हो गई है. वहीं राज्य में आज 160 लोग ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बाकी के बचे हुए मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें