लद्दाख: कारगिल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही

कारगिल: लद्दाख के कारगिल में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही. राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सुबह 3:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है.

पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजस्थान के अलवर जिले में 3 जुलाई शुक्रवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर व इससे सटे अन्य स्थानों पर भी महसूस किए गए थे. भूकंप शुक्रवार की शाम सात बजे आया, जो कि सतह से 35 किलोमीटर की गहराई में था.

हरियाणा और दिल्ली के आसपास कई बार कांपी धरती
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है. गुरुग्राम के साथ ही इससे सटी राष्ट्रीय राजधानी एवं एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप शाम शाम सात बजे आया, जिसका केंद्र गुरुग्राम के दक्षिण-पश्चिम में 60 किमी दक्षिण में था. पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें