नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (world Health Organization) के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों में (चार से 10 अगस्त तक प्रतिदिन) कोविड-19 के अमेरिका और ब्राजील से अधिक मामले सामने आए. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. भारत में ‘‘चार से 10 अगस्त के बीच’’ विश्व के 23 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए जबकि कोविड-19 से विश्व की 15 प्रतिशत से अधिक मौतें देश (भारत) में दर्ज की गई.
भारत में (चार अगस्त से) 10 अगस्त तक एक सप्ताह की अवधि में कोविड-19 के (कुल) 4,11,379 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान महामारी (pandemic) से 6,251 लोगों की मौत हुई. वहीं, अमेरिका में इसी अवधि के दौरान संक्रमण के 3,69,575 मामले सामने आये और 7,232 लोगों की मौतें हुई. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण और इस महामारी से होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका प्रथम स्थान पर है.
इस अवधि में ब्राजील में संक्रमण के 3,04,535 मामले सामने आए जबकि 7,232 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक लगातार चार दिन 60,000 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यह संख्या कुछ कम रही, लेकिन फिर भी इसके 52,000 से अधिक रहने के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 22.68 लाख हो गए हैं.
भारत में कोविड-19 के मामलों के एक लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 110 दिनों का समय लगा और इसके बाद 59 दिनों में यह 10 लाख के आंकड़े को पार गया और सिर्फ 24 दिनों में 22 लाख से अधिक हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, संक्रमण मुक्त होने की दर भी तेजी से बढ़ी है, जो अब करीब 70 प्रतिशत हो गई है. अब तक 15.83 लोग इस रोग से उबर चुके हैं जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दो प्रतिशत से नीचे चली गई है और यह आज की तारीख में 1.99 दर्ज की गई.
जहां तक जांच की बात है, वर्ल्डमीटर के मुताबिक भारत में प्रति 10 लाख नमूनों की जांच पर कोविड-19 के 18,300 मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका और ब्राजील में प्रति 10 लाख आबादी पर यह आंकड़ा क्रमश: 1,99,803 और 62,200 है. भारत में कोविड-19 का प्रथम पॉजिटिव मामला केरल में 30 जनवरी को आया था. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 अगस्त को संक्रमण के 62,064 नये मामले सामने आए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 53,893 तथा ब्राजील में 49,970 रही.
भारत में नौ अगस्त को एक दिन में 64,399 नये मामले सामने आए, जबकि अमेरिका में 61,028 और ब्राजील में 50,230 मामले सामने आए. इसके एक दिन पहले, आठ अगस्त को भारत में एक दिन में 61,537 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में यह संख्या क्रमश: 55,318 और 53,139 रही थी. वहीं, सात अगस्त को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,538 नए मामले सामने आए जबकि अमेरिका में 53,373 और ब्राजील में 57,152 मामले आए.
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले छह अगस्त को देश में 56,282 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमश:49,629 और 51,603 नए मामले आए. पांच अगस्त को भारत में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,509 नये मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में ये आंकड़े क्रमश: 49,151 और 16,641 रहे थे. इसके एक दिन पहले, चार अगस्त को भारत में संक्रमण के 52,050 नये मामले सामने आए थे, जबकि अमेरिका में 47,183 और ब्राजील में 25,800 नये मामले सामने आए थे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें