गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, बैंक, ऑटो, मेटल की पिटाई

नई दिल्ली: खराब विदेशी संकेंतों की वजह से भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 40,600 के नीचे फिसल गया है, जबकि निफ्टी में 35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. ये भी 11,900 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक आज भी सुस्त है, इसमें 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल बैंक निफ्टी 24500 के ऊपर बना हुआ है. बाकी सेक्टर्स में ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी में चौथाई से एक परसेंट तक की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 में तेजी है बाकी 33 शेयरों में गिरावट है, सेंसेक्स के सिर्फ 9 शेयरों में ही तेजी है, बाकी 21 शेयरों में गिरावट है.

निफ्टी में गिरने वाले
ICICI बैंक, डॉ. रेड्डीज, हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स

निफ्टी में चढ़ने वाले
ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, ONGC, HUL, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट

बैंक निफ्टी में बिकवाली
ICICI बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, SBI, RBL बैंक कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक,

ऑटो की रफ्तार सुस्त हुई
मदरसन सूमी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, M&M, TVS मोटर्स, भारत फोर्ज, बजाज ऑटो

IT शेयरों में गिरावट
L&T इंफोटेक, TCS, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक

फार्मा शेयरों में कमजोरी
अरबिंदो फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, सनफार्मा, कैडिला हेल्थ, एल्केम, बायोकॉन


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें