बीजिंगः चीन के जिस शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला सामने आया था और जिसके चलते आज भी दुनिया उबर नहीं पा रही है, उस वुहान शहर में एयर इंडिया (Air India) 30 अक्टूबर को वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत अपनी उड़ान का संचालन करेगी. पिछले साल दिसंबर महीने में कोविड-19 का पहला मामला आया था. इस शहर को जून में वायरस को लेकर आधिकारिक रूप से सुरक्षित घोषित किये जाने और सभी प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद एयर इंडिया पहली उड़ान का संचालन करेगी.
यहां भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को घोषणा की कि वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की एक उड़ान 30 अक्टूबर को दिल्ली-वुहान सेक्टर पर संचालित की जायेगी.
चीन के लिए छठी वीबीएम उड़ान
यह दोनों देशों में फंसे भारतीयों को उनके गंतव्य तक वापस जाने में मदद करने के लिए एअर इंडिया द्वारा चीन की छठी वीबीएम उड़ान होगी. दिल्ली-ग्वांगझोउ के बीच 23 अक्टूबर की उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली-वुहान उड़ान की घोषणा की गई थी.
नई दिल्ली से आने वाले लोगों को निर्धारित होटलों में 14 दिन पृथक-वास (Quarantine) में रहना होता है. यहां जारी भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 23 अक्टूबर के लिए निर्धारित वीबीएम उड़ान को 30 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब यह उड़ान दिल्ली-वुहान-दिल्ली सेक्टर के लिए संचालित की जायेगी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें