CM शिवराज भोपाल को देंगे 242 करोड़ की सौगात, 9 प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल को कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. इसमें लोकार्पण और भूमिपूजन दोनों शामिल हैं. मुख्यमंत्री भोपाल में बुलेवर्ड स्ट्रीट का लोकार्पण करेंगे. कुल 242 करोड़ रुपए के 9 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री साल 2031 तक भोपाल को सबसे सुंदर राजधानी बनाने के प्लान की समीक्षा भी करेंगे.

वह अल्पकालीन, दीर्घकालीन और मध्यकालीन योजनाओं का ड्राफ्ट देखेंगे. भविष्य में भोपाल की आबादी 32 लाख तक होने की ​दिशा में शहर का उसी अनुरूप विकास करने के लिए यह ड्राफ्ट बनाया गया है. सीएम शिवराज सोमवार दोपहर 3:30 बजे मीडिया से चर्चा करेंगे.

सीएम का भोपाल में मिनिट टू मिनिट प्रोग्राम शेड्यूल

12.30 से 12.40 बजे- स्मार्ट सिटी बोलेवार्ड स्ट्रीट का लोकार्पण.
12.50 से 01.00 बजे– वीआईपी रोड पर सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण, बड़े तालाब में वॉटर.
1.15 से 1.25 बजे– करोंद मंडी के पास रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन.
1.30 से 1.40 बजे– भानखंती के रेमीडिएशन और रिक्लेम कार्य का जायजा.
1.45 से 1.55 बजे– मोहली दामखेड़ा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण.
2.05 से 2.15 बजे– स्मार्ट सिटी कार्यालय में भोपाल डेवलेपमेंट प्लान का प्रेजेंटेशन.
3.20 से 3.30 बजे– बोर्ड ऑफिस चौराहे पर मैदामिल-गायत्रीमंदिर-मानसरोवर कांप्लेक्स फ्लाई ओवर का भूमिपूजन.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें