Coronavirus Live Update: Noida-Ghaziabad में लगी धारा 144, कई शहरों में Night Curfew लागू

18 मार्च 2021, 09:07 बजे

बता दें पंजाब के लुधियाना, पटियाला, रूपनगर और जालंधर में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद ये फैसला लिया गया. नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है.

18 मार्च 2021, 09:02 बजे

मध्य प्रदेश के भोपाल में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. यहां महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी. वे एक हफ्ते तक आइसोलेशन में भी रहेंगे.

18 मार्च 2021, 09:01 बजे

मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद किए जाएंगे. हालांकि यहां नाइट कर्फ्यू लागू नहीं है.

18 मार्च 2021, 08:57 बजे

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया. बीती रात पुलिस ने इलाके में जा-जाकर दुकानें बंद करवाईं. इधर-उधर घूम रहे लोगों को समझाया गया. अगर कोई फिर भी नहीं माना तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

18 मार्च 2021, 08:54 बजे

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां बुधवार को कुल 23,179 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि 9,138 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं 84 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. यहां अब तक कोरोना के कुल 23,70,507 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 21,63,391 लोग रिकवर हो चुके हैं.

18 मार्च 2021, 08:50 बजे

महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को कोरोना के कुल 3,370 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 1,216 लोग संक्रमण से ठीक हुए. वहीं 16 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा पुणे में पिछले 24 घंटे में 4,745 नए कोरोना मामले रजिस्टर हुए. यहां 15 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हो गई.

18 मार्च 2021, 08:42 बजे

बता दें कि बुधवार को गुजरात में कोरोना के कुल 1,222 नए मामले सामने आए. जबिक 775 लोग संक्रमण की इस बीमारी से ठीक हुए. वहीं 3 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई.

18 मार्च 2021, 08:38 बजे

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी.

18 मार्च 2021, 08:31 बजे

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,14,38,734 केस सामने आए हैं. वहीं 1,10,45,284 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं. इसके अलावा कुल 1,59,044 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. भारत में इस वक्त कोविड-19 के कुल 2,34,406 मामले हैं. जबकि 3,50,64,536 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें