कोरोना कर्फ्यू का असरः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रिकवरी बढ़ी, कम हुआ Positivity Rate

भोपाल/रायपुरः कोरोना वायरस की दूसरी लहर को आए लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया. देश में पिछले एक महीने से ही लॉकडाउन की पाबंदियां भी लागू हैं. बावजूद उसके संक्रमण तेजी से बढ़ा, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के सुखद आंकड़े आने लगे. दोनों ही राज्यों में पॉजिटिविटी रेट घटने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़ रहा है.

MP में पॉजिटिविटी रेट 9.1 फीसदी
मध्य प्रदेश में सोमवार को 64,741 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 5,921 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिविटी रेट 9.1 फीसदी रहा, यानी कि 100 लोगों की कोरोना जांच कराने पर 9 से 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इस दौरान 11,513 मरीज संक्रमण से लड़कर ठीक भी हुए, प्रदेश में रिकवरी रेट 87 फीसदी से भी ऊपर जा पहुंचा.

इंदौर में हालात सामान्य नहीं
इंदौर, भोपाल, जबलपुर में हालात अब भी सामान्य नहीं है, इंदौर में सबसे ज्यादा 1,307 मरीज सामने आए. वहीं भोपाल में 657, जबलपुर में 421, उज्जैन में 232 और ग्वालियर में 201 मरीजों की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 77 मरीजों नें संक्रमण से अपनी जान गवाई.

CG में तेजी से कम हो रहे मरीज
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 65 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 6,577 में संक्रमण की पुष्टि हुई. पॉजिटिविटी रेट 10.1 फीसदी रहा, यानी कि 100 लोगों की जांच कराने पर 10 से 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. पिछले 24 घंटों में 12,665 मरीज स्वस्थ भी हुए.

मृत्यु दर अब भी चिंताजनक
पिछले तीन-चार सप्ताह से प्रदेश में 150 से ज्यादा लोगों की मौत प्रतिदिन हो रही है, सोमवार को भी 149 लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ा. प्रदेश में रिकवरी रेट जरूर सुधरा लेकिन मृत्यु दर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाए हुए है. सबसे संक्रमित जिलों में कोरिया है जहां 506, फिर रायगढ़ में 499, कोरबा में 476 और रायपुर में 318 संक्रमित मिले. पिछले दिनों रायपुर में सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे, लेकिन अब अन्य जिलों में स्थिति बिगड़ने लगी है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें