Israel-Hamas War: इजराइल से भारतीयों की होगी सुरक्षित वापसी, भारत सरकार ने लॉन्च किया ‘ऑपरेशन अजय’

Israel-Hamas War Operation Ajay: भारत उन भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यह घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा.

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’

इससे पहले भारतीय दूतावास ने बुधवार को इजराइल में भारतीय नागरिकों से ‘शांत, सतर्क रहने’ का आग्रह करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह ‘स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है’ और ‘इजराइल में अपने नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है.’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक रिकॉर्डेड संदेश में इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, ‘यह आपको आश्वस्त करने के लिए है कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है. हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें तथा स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.’

सिंगला ने कहा, ‘हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं. हम लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें प्रशंसा के इतने सारे संदेश भेजे हैं. हम स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं और किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए दूतावास के संपर्क में रहें. जय हिंद.’

बता दें कि इजराइल ने गाजा पर शासन करने वाले इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ एक अभूतपूर्व हमले का संकल्प लिया है, क्योंकि उसके लड़ाकों ने सात अक्टूबर को सीमा बाड़बंदी तोड़कर देश के दक्षिण में घुसकर भीषण हमले किए थे. इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे गए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें